जिला कलेक्टर सिरोही को तुलसी भेंट कर तुलसी वितरण अभियान की शुरुआत की

 सिरोही - एनपीपी सेवा ट्रस्ट (नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट ) ने  जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद तथा राजस्थान पुलीस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जौहिया को तुलसी भेंट करके तुलसी व औषधीय पौधे वितरित अभियान की शुरुआत की ।ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुपेश प्रजापति तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने बताया कि जिले में पर्यावरण प्रेमियों को तुलसी व औषधीय पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे ।ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यालय अहमदाबाद से तुलसी व औषधिय पौधों की पहली खेप में इक्कीस सौ पौधे सिरोही पहुँच गये है ।सिरोही नगर वासियों को अपने घर में तुलसी व औषधिय पौधे लगाने है । वे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के अध्यापक पर्यावरण प्रेमी गोपाल सिंह राव से संपर्क करके तुलसी व औषधिय पौधे निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं । ट्रस्ट संपूर्ण भारत में तुलसी वितरण का अभियान विगत कई वर्षों से चला रहा है । पौधारोपण के साथ ट्रस्ट प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जन जागृति अभियान भी चला रहा है। ट्रस्ट ने कपड़े की छोटी बड़ी अनेक थेलियां वितरण कार्य  अभियान भी मुहिम के रूप में चला रखा है। ट्रस्ट ने कोरोना महामारी में सिरोही जिले में इक्यावन हजार मास्क, ग्यारह हजार सैनिटाइजर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए टोपियां जरूरतमंदों के लिए राशन किट , मजदूरों के लिये बिस्कुट व नमकीन भी वितरित किए हैं ।ट्रस्ट ने पक्षियों के लिये घौंसले चुग्गापात्र व जलपात्र वितरण के साथ टेन्करों से जलापुर्ति का कार्य भी किया है। मिशन व ट्रस्ट के सभी पर्यावरण संरक्षण , जीव दया , मानव सेवा व जरुरत मंदों की मदद के कार्य में जीवदया तथा प्रकृति प्रेमी श्रीमती आशा देवडा ,गाइडर इन्द्रा खत्री ,एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ,कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष  दशरथसिंह भाटी , देवीलाल ,सुश्री सविता कुमारी गर्ग ,वरिष्ठ व्याख्याता अनिता चव्हाण , निर्मला आचार्य, शिवसिंह चौहान , चन्द्रकांता चौहान सहित अनेकों सेवाभावी जीवदया तथा पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग मिल रहा है ।