सिरोही - आर्ट ऑफ लिविंग के शाहजी बाड़ी सिरोही स्थित कार्यालय में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित बरलुट के रणछोड़ कुमार गर्ग का स्वागत एवं अभिनंदन किया । आर्ट ऑफ लिविंग के शिवम कुमार ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित रणछोड कुमार गर्ग ने आर्ट ऑफ लिविंग के अनेक कोर्स किए हैं । नव चयनित रणछोड़ कुमार गर्ग ने बताया कि मेरे जीवन में आर्ट ऑफ लिविंग के विभिन्न कोर्स , सहज समाधि कोर्स तथा सुदर्शन क्रिया आदि ने मन के भटकाव को दूर कर एकाग्रता लाने का काम किया है । सुदर्शन क्रिया ने मेरे जीवन में बड़े बदलाव लाए हैं । उसका ही नतीजा है कि प्रशासनिक सेवा में पहले ही अटेंड में कैटेगरी में 101 नंबर तथा राजस्थान में 1542 वी रैंक मिली है । प्रशासनिक सेवा में एलाइड मिलने की पूरी संभावनाएं है । शिक्षण में ध्यान मेडिसन के साथ मेरे पिताजी व्याख्याता वगताराम तथा गुरुजनों का सहयोग रहा है । परिवार में पढ़ाई का माहौल है मेरे बड़े भाई डॉक्टर है तथा छोटा भाई भी एमबीबीएस की डिग्री कर रहा   मेरी बहन भी 12वीं में साइंस मैथ की विद्यार्थी है ।माताजी ने आशा सहयोगिनी के रूप में सेवाएं दी है ।रणछोड कुमार गर्ग ने दसवीं एवीएम सिरोही से ,बाहरवीं जावाल से तथा स्नातक पीजी कोलेज सिरोही से की है ।नव चयनित गर्ग के अभिनंदन समारोह में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा,योगाचार्य विक्रम सिंह झाला , पर्यावरण प्रेमी गोपाल सिंह राव ,समाजसेवी भूपेश भाई प्रजापति ,आशीष सेन, राकेश कुमार, विक्रम सिंह केराल,  विशाल वैष्णव ,राजेश अवस्थी सहित अनेक आर्ट ओफ लिविंग से योगी उपस्थित रहे ।