सिरोही  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयुपर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गृहों में निवासरत बच्चों के उत्साहवर्धन व कोविड-19 के दौरान इनको विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिए एवं  विधिक जागरूकता बढ़ाने हेतु सिरोही न्यायक्षेत्र के बाल गृहों, सम्प्रेषण गृहों व आश्रय गृहों में रह रहे बालक-बालिकाअेां के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 अगस्त से 16 अगस्त, 2021 तक गृह स्तर पर, दिनांक 01 सितम्बर 2021 से 10 सितम्बर 2021 तक जिला स्तर पर व दिनांक 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.08.2021 को गृह स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरोही की देख-रेख में जिले के सम्प्रेषण एवं बाल गृह, सिरोही व नन्दलाल सम्धानिया लोक कल्याण संस्थान निराश्रित बाल गृह, सिरोही के बालकों के मध्य सम्प्रेषण एवं बाल गृह, सिरोही पर किया गया। डॉ. पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता में बालकों ने पोस्टर-पेंटिंग व निंबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु शिक्षा विभाग से विशेष विशेषज्ञ श्री गोपाल सिंह राव, श्री रामावतार, श्रीमती जया दवे मौजूद रहे। इसी क्रम में पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवाराम, द्वितिय स्थान पर पोटाराम व तृतीय स्थान पर करण व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रवण रहे।