सिरोही  शिमला कैंप सिरोही के एडवेंचरों का समापन भारत स्काउट गाइड परिसर अमृतसर में संपन्न हुआ । एडवेंचर कैंप के सदस्य गोपाल सिंह गांव ने बताया कि  13 अगस्त से 19 अगस्त तक दल ने अनेकानेक एडवेंचरिंग गतिविधियों को किया । दल ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग ,रैपलिंग ,वॉटर फॉलिंग, कैंप फायर सहित अनेकानेक  साहसिक गतिविधियों को हिम्मत के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया । दल ने चंडीगढ़ के रोक व रोज गार्डन , सुखना झील , फूड गार्डन का शैक्षिक व ऐतिहासिक भ्रमण किया । जाबली से भारतीय वायु सेना छावनी कसौली तक रोक एडवेंचरिंग की ।जाबली से जाखू  हनुमान मंदिर की दुर्गम चढाई की ।शिमला में  मोल रोड , रोर लाइन, विधानसभा हिमाचल प्रदेश का भ्रमण    किया । जाबली से शिव मंदिर जटोली की यात्रा की ।  अमृतसर में स्वर्ण मंदिर , जलियावाला बाग ,दुर्ग्याणी माता , वैष्णोदेवी मंदिर रानी बाग का शैक्षिक , ऐतिहासिक भ्रमण किया ।समापन समारोह में पुरे सात दिन के संस्मरण सुनाये गये ।समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये गोपालसिंह राव ने एडवेंचर कैम्प को हर युवा हेतु उपयोगी बताया। युवाओं को आत्म रक्षा , स्वयं सुरक्षा के लिये  स्वयंसेवक बानना आवश्यक है ।खुद की रक्षा के साथ अन्य जीवों के रक्षार्थ प्रशिक्षित होना आवश्यक है ।सैनिक शिक्षा जैसे शिविर युवाओं के लिये जीवनोपयोगी , समाजोपयोगी तथा राष्ट्रोंपयोगी है ।शिविर को गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री सफल तथा सराहनीय बताया । समारोह को रमेश लाल दहिया ,मोहन लाल परमार , लता सोलंकी , मुस्कान ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में प्रवीण सिंह गहलोत, चंपालाल खत्री ,तलसा राम, विष्णु कुमार , प्रियंका ,रणजीत कुमार , मुस्कान ,साकेत सिंह, खुशबू सिंह ,प्रिंस प्रजापत ,चेतन प्रजापत, दीपक कलावंत ,दीपक रिजवानी, ज्ञानेश्वर, सुनील वैष्णव ,ललित दाहिया,  लता सोलंकी निशा  मामोडिया ,लक्ष्मण कुमार अध्यापक, सुरेश कुमार ,जय श्री रावल ,कुणाल प्रजापत , तुषार रावल ,कमल किशोर, हार्दिक ,आशु खत्री ,पंकज मेवाड़ा एडवेंचर सहभागी रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इब्राहिम ने एडवेंचर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।एडवेंचर तथा टूर में रात - दिन का अंतर है ।भ्रमण केल ऐतिहासिक तथा शैक्षिक होता है । लेकिन एडवेंचरिग साहसिक , जीवनोपयोगी , सैनिक शिक्षा की तरह है ।जो आत्मरक्षा व अन्य प्राणियों की रक्षा व राष्ट्रीय आपदा में बहु उपयोगी होता है । शिमला कैम्प एडवेंचरिग कैम्प था । जिसे सफलता पूर्वक पुरा किया गया ।एडवेंचर की गतिविधियों को अंजाम देने वाली टीम के सदस्य रोहित झा , संजय सिंह भोज ,नरेंद्र शर्मा, मोहम्मद कैफ ने साहसिक एडवेंचरिंग के अनुभव साझा किये ।समापन समारोह का मंच संचालन ओम भारती ने किया ।इण्डियन एडवैंचर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इफ्राइम ने संभागियों व शिक्षक दल का आभार जताया ।शैक्षिक दल के सदस्य गोपालसिंह राव , श्रीमती इन्द्रा खत्री  ने भारतीय एडवैंचर फाउण्डेशन की सराहनीय सेवाओं के लिये आभार जताया ।