सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशन में बाल श्रम, भिक्षावृति एवं बाल लैंगिक हिंसा पर बाल अधिकारिता विभाग की ओर से  जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर में किया गया। बालिकाओं को उचित-अनुचित स्पर्श के साथ बाल श्रम, बाल विवाह के बारे में जागरूक कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निचलागढ एवं देलदर में आयोजित किए गए, प्रधानाचार्य थानाराम ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बालिकाओं को गुड टच, बेड टच पर आधारित मोटिवेशन मूवी दिखाई गई।  जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बालक-बालिकाओं को किसी भी संवेदनशील प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया देने को प्रेरित किया एवं शिक्षा के प्रति निरन्तरता बनाये रखने के सुझाव दिये।  बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन बाफना ने मोबाईल सदुपयोग के बारे में बालिकाओं को अवगत करवाया। कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन से मनोहर सिंह, संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल, आउटरिच वर्कर दिलीप धवल एवं अध्यापक नंदु कुमारी, सुनिता वलानी उपस्थित रहे।