सिरोही 1 भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही से अनुशासन हीनता करने वालों को नोटिस जारी करते हुये सात दिन में जवाब मांगे । जेके लक्ष्मी सीमेंट श्रमिक संघ (भामसं ) के नाम से अखबारों में छपी भ्रामक खबरों का भामसं ने खंडन भी किया। जिला मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार समाचार पत्रों में छपी खबरों के आधार पर जिन कार्यकर्ताओं ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के नाम से बैठक आयोजित की है उन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पूर्व में अनुशासनहीनता व संगठन विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण संगठन द्वारा नोटिस जारी किया जा चुके है। बैठक में जेके लक्ष्मी श्रमिक संघ के चुनिन्दा चार पांच कार्यकर्ताओं के अलावा बाहरी व अन्य संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इससे ऐसा प्रतीत होता है कि विरोधी संगठन द्वारा भारतीय मजदूर संघ को बदनाम करने की सोची समझी साजिश है । इनके द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ साधने के लिये अनैतिक तरीकों से संगठन पर दवाब जा रहा है । जिसे भारतीय मजदूर संघ बिल्कुल सहन नही करेगा। भामसं में व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है, संगठन आज्ञा सर्वोपरि है। अन्य श्रमिक संगठन व्यक्तिवादी परिवारवादी,वंशवादी व राजनीति से प्रेरित होकर कार्य करते हैं। जबकि भारतीय मजदूर संघ ही एक गैर राजनीतिक श्रमिक संगठन है जो राष्ट्रीय सोच से कार्य करता है। भारतीय मजदूर संघ ने प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करते हुए हमेशा राष्ट्रीय हितैषी,उद्योग हितैषी व श्रमिक हितैषी कार्य किया है। भामसं ने त्याग, तपस्या,बलिदान की भावना को चरितार्थ किया है।अनुशासन हीनता के विरूद्ध ठोस कार्यवाही होगी । भामसं जिला अध्यक्ष गणेशसिंह गुर्जर , जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापत व अनुशासन समिति के गोपालसिंह राव ने सभी कार्यकर्ताओं को अफवाहों से दूर तथा सावधान रहकर अनुशासित रहने की अपील की ।