स्ंजय कुमार वर्मा 

         

सिरोही 18 अक्टुबर। अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में देश भर मे ंसंचालित जनसंपर्क अभियान के तहत सिरोही जिले मे हरिद्वार से दो विद्वानों की केन्द्रीय टोली बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ  सिरोही पहुंचेगी ये टोली जिले में पांच दिन भ्रमण कर जिले की पांचो तहसीलों के प्रमुखों के साथ. साथ आमजन व गायत्री साधकों से चर्चा कर मिशन की नवीन गतिविधियों के बारे में  जानकारी देगी । गायत्री शक्तिपीठ के मिडीया प्रभारी व ट्रष्टी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  युग ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों और गायत्री परिवार के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ साथ देश भर में चलाई जाने वाली मिशन की आध्यात्मिक गतिविधियों के बारे में आमजन को जानकारी देने केन्द्रीय टीम जिले की पांचो तहसील में सम्पर्क करेगी गायत्री शक्तिपीठ के प्रधान ट्रष्टी रमेश मिस्त्री ने बताया कि हरिद्वार से आने वाली केन्द्रीय टोली में सेवानिव्त एस.डी.एम चुनाराम विश्नोई व रामेश्वरजी सुखलाल जी 20 अक्टुबर को  रेवदर 21 को आबूरोड, 22 को सिरोही ,23 को शिवगंज व 24 अक्टुबर को पिण्डवाड़ा तहसील में रह कर मिशन के बारे मेें चर्चा करेगे उन्होने बताया कि कोरोना काल में सरकार की गाईड लाईन के अनुसार शक्तिपीठ के बंद रहने से मिशन की गतिविधियों में जो शिथिलता आई थी उसे पुनः गति देने के लिए केन्द्रीय टीम स्थानिय लोगो से चर्चा करेगी ।