जम्मू कश्मीर। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से करीब पच्चीस टेंट व दो लंगर बह गए। वहीं जम्मू कश्मीर  पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि जहां बादल फटा उस गुफा में दस से पंद्रह हजार लोगों के होने  की सूचना है। यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढे पांच बजे की है।
बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोगों का सामान खराब हो गया। घटना के तुरंत बाद सेना, सुरक्षा बलों व  जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है।