जयपुर,10 जनवरी। राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को महिला उत्पीड़न से संबंधित 33 प्रकरणों की सुनवाई की गई। आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इन 33 मामलों में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक प्रताड़ना एवं विचारों में मतभेद आदि से संबंधित प्रकरण शामिल रहें। आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज ने कई मामलों में आपसी समझाइश के जरिये मौके पर रजामंदी करवाई एवं 5 मामलों में पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए निर्देशित किया। आयोग अध्यक्ष ने सुनवाई के दौरान महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं को अपनी बात सक्षम स्तर पर रखनी होगी ताकि उन्हें समय पर न्याय मिल सके। सुनवाई के दौरान आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती सुमित्रा जैन एवं आयोग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।