सिरोही। निकटवर्ती गोयली गांव में पिछले चार दिनों से तड़पते एक गोवंश को सरपंच प्रतिनिधि नाथूसिंह, समाजसेवी विजयसिंह राणावत, गोपी सैन, राजू माली, करण माली सहित अन्यों की पहल से इलाज के लिए पीएफए पहुंचाया। गोवंश के शरीर में कीड़े पड़ चुके थे और चार दिनों से चारा पानी त्याग जमीन पर पड़ी थीं।
चार दिन पूर्व क्षेत्रीय निवासी मनोज माली ने सूचना दी कि एक गाय कि हालत खराब है और उसने पशु चिकित्सक सुनील शर्मा को बुलवाया। मनोज माली व जगदीश माली ने दवा की व्यवस्था कर गोवंश की सेवा सुश्रुता की। हालत जस की तस बनीं रही। गुरुवार सुबह गोसेवा के भूपेंद्र माली को फोन कर बताया कि इस गोवंश को अस्पताल ले जाना है। भूपेंद माली ने पीएफए से एक वाहन को भिजवाया। इधर गोवंश के स्थिति के बारे में सरपंच प्रतिनिधि नाथूसिंह को सूचना दी। महज पांच मिनट में नाथूसिंह मौके पर पहुंचे और स्वयं अपने साथियों के साथ काफी मशक्कत के बाद गोवंश को वाहन में डाल उसके पीएफए के लिए भिजवाया।